Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर में कोरोना टीका लगने के एक हफ्ते बाद महिला की मौत

इंफाल 19 फरवरी (वार्ता) मणिपुर में कोरोना का टीका लगने के एक सप्ताह बाद ही एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की मौत हो गयी।
राज्य के विष्णुपुर जिले के कुम्बी मेराखोंग की एक आंगनवाडी कार्यकर्ता (48) की कोरोना टीका लगाने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार को मौत हो गयी। टीका लगने के बाद उसके शरीर में चकत्ते उभर गये थे और बुखार भी हो गया था।
अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
इसबीच राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,230 हो गयी है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 28,772 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.43 फीसदी हो गयी है। इस दौरान एक भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 373 पर ही बनी रही।
इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डा. खोइरोम शशिकुमार मंगंग ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में 2751 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक 38,484 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।
संजय
वार्ता
image