Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोलकाता में मैनहोल में उतरे चार मजदूरों की मौत

कोलकाता, 25 फरवरी (वार्ता) दक्षिण कोलकाता के कुंडघाट में कीचड़ और मलबे को हटाने के लिए गुरुवार को मैनहोल में उतरे चार मजदूरों की मौत हो गई तथा तीन अन्य बीमार हो गये।
पंपिंग स्टेशन के पानी के कनेक्शन को जोड़ने के लिए कुल मिलाकर सात ठेका मजदूर मैनहोल में उतरे थे। उनमें से तीन बाहर निकले और चार लापता हो गए। तीन अन्य मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग के कर्मियों और आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञों की ओर से दो घंटे की खोज के बाद चार लापता श्रमिकों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह हादसा नेताजी मेट्रो स्टेशन के पास वार्ड नंबर 114 के तहत हुआ है।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image