Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सारदा घोटाला: कुणाल घोष ईडी अधिकारियों के सामने हुए पेश

कोलकाता, 02 मार्च (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष करोड़ों रुपये के सारदा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन के बाद मंगलवार को जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए।
श्री घोष को इस मामले के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अपने हाथ में लेने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह मामला उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई को हस्तांतरित कर दिया गया था।
श्री घोध निर्धारित समय पर साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए। उन्होंने ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे और वह पहले भी जांच एजेंसी के सामने पेश हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित सभी दस्तावेज पहले ही ईडी को सौंपे चुके हैं।
ईडी के नये अधिकारियों ने नयी जांच के तहत श्री घोष को इस घोटाले में कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया है।
राम.श्रवण
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image