Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लंबे समय से चरस की तस्करी में जुटा तस्कर धरा गया

नैनीताल, 25 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को पुलिस ने एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे की धरपकड़ में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से चरस की तस्करी के धंधे में जुटा है। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी चैकी पुलिस की ओर से आरोपी को हल्द्वानी स्थित मंडी परिसर से गिरफ्तार किया गया है। मंडी चैकी के प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी की ओर से बताया गया कि आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी के धंधे में लगा है। पुलिस लंबे समय से उस पर नजर बनाये हुए थी। आरोपी अल्मोड़ा के धारानौला का रहने वाला है और उसके पास से 1.100 किग्रा चरस बरामद की गयी।
पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को भी सील कर दिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह किसी अन्य तस्कर से चरस खरीद कर लाया है और हल्द्वानी में बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस दूसरे तस्कर की गिरफ्तारी में जुट गयी है। इसीलिये पुलिस की ओर से आरोपी तस्कर के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया गया है।
रवीन्द्र, रवि
वार्ता
image