Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एक मुश्त योजना से कई समस्याओं का समाधान हुआ : भगत

देहरादून, 25 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने एकमुश्त समाधान योजना, 2021 लागू करके आम लोगों की कई समस्याओं का समाधान कर दिया है। खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में इस योजना से बड़ी सहूलियतें होंगी।
उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए पूर्व में भी व्यवस्थाएं दी गई थी। लेकिन व्यवहारिक दिक्कतों के कारण वह व्यवस्था उतनी कारगर नहीं थी। इस तरह के कई मामले अधर में हैं। लेकिन नई योजना लागू होने से सभी आवासीय या व्यावसायिक भवनों के अनियमित निर्माण का विधिवत समाधान हो सकेगा।
श्री भगत ने कहा कि पर्यटन विकास की दिशा में भी यह कारगर कदम है। इससे विकास की गति में भी पहले की अपेक्षाकृत अधिक तेजी आएगी।
सं, रवि
वार्ता
More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image