Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

नैनीताल, 26 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट बार सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान समेत अन्य सभी न्यायाधीश मौजूद रहे। दूसरी ओर उच्च न्यायालय होली के अवकाश के कारण आगामी 30 मार्च तक बंद रहेगा।
हाईकोर्ट बार के निवर्तमान अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, महासचिव जयबर्द्धन कांडपाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की ओर से न्यायाधीशों का स्वागत किया गया और उन्हें होली का टीका लगाया गया। सभी न्यायाधीशों ने होली मिलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। समारोह में मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक, न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी व न्यायमूर्ति आलोक वर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खुर्पाताल के कलाकारों द्वारा आकर्षक गीत-संगीत व होली के गीत प्रस्तुत किये गये। अंत में अधिवक्ताओं की ओर से एक-दूसरे को होली का गुलाल लगाया गया और सभी को शुभकामनायें दी गयीं।
दूसरी ओर होली के अवकाश के कारण उच्च न्यायालय आज से बंद हो गया है। आज अंतिम कार्य दिवस रहा। अब उच्च न्यायालय आगामी बुधवार, 31 मार्च को खुलेगा।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image