Friday, Apr 19 2024 | Time 09:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कुम्भ के लिये केन्द्र द्वारा 325 करोड़ और स्वीकृत

हरिद्वार/देहरादून, 31 मार्च (वार्ता) केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुम्भ मेला 2021 में विशेष सहायता देते हुये बुधवार को अंकन रुपये 325 करोड़ और स्वीकृत किये हैं। इस मद में अभी तक 405 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
इसी प्रकार मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन में 80 करोङ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इतना ही नहीं, "पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड को द्वितीय किश्त में 112 करोङ 50 लाख रूपए की राशि भी स्वीकृत की गयी है। इसके अंतर्गत अभी तक राज्य को 675 करोड़ रूपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियो के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड विकास पथ की ओर अग्रसर है।
सं.संजय
वार्ता
image