Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 25,000 के पार

तिरुवनंतपुरम 31 मार्च (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 285 और बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में तीसरे स्थान पर स्थित छत्तीसगढ़ के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण मामले में नौवें स्थान पर स्थित छत्तीसगढ़ में कुल 25,529 सक्रिय मामले हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 2,653 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,24,585 पहुंच गयी और 2,039 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 10,94,404 हो गयी। इसी अवधि में 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,622 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 285 और बढ़ कर 25,245 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।
संजय
वार्ता
image