Friday, Apr 19 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सल्ट उपचुनाव: बुजुर्ग,दिव्यांग मतदाता घर में ही डालेंगे वोट

नैनीताल 02 अप्रैल (वार्ता) कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की सुरक्षा के लिये अनेक उपाय किये जा रहे हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पहली बार डाकपत्र का प्रयोग कर सकेंगे। यही नहीं मतदाताओं के लिये बूथों में ग्लब्स और हैंड सेनिटाइजर भी उपलब्ध रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता बिना भय के मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये आयोग की ओर से अनेक सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के लिये मतदान केन्द्रों पर ग्लब्स और हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है। यही नहीं सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के भी प्रबंध किये जा रहे हैं। मतदान कर्मियों को अनिवार्य रूप से फेस शील्ड, मास्क तथा ग्लब्स उपलब्ध करायें जायेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु) और दिव्यांग मतदाताओं के लिये पहली बार स्वेच्छानुसार डाक मतपत्रों की व्यवस्था की गयी है। इसके लिये पात्र लोगों को उनके घर पर मताधिकार का प्रयोग कराया जायेगा। इसके लिये 30 मतदान टीमों का गठन किया गया है। जिनमें से चार टीमों को रिजर्व रखा गया है।
इन टीमों में मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व सुरक्षाकर्मी के अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर शामिल रहेगा। ये टीमें आगामी पांच अप्रैल से ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर घर घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image