Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन व्यक्तियों की सन्देहास्पद मौत

देहरादून, 07 अप्रेल (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में बुधवार को तीन व्यक्तियों की सन्देहास्पद मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आज प्रातः लगभग 9.30 बजे 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसन्त विहार को सूचना मिली कि मुकुल नाम के लड़के द्वारा अपने पिता के साथ रात्रि में मारपीट की गई है और सुबह उसके पिता की म्रत्यु होने की जानकारी मिली । मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी हुई कि परिजनों द्वारा सुबह 108 को भी मौके पर बुलाया गया था,जिन्होंने जांच पर दो से तीन घंटे पूर्व ही मृत्यु होना बताया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक अशोक यादव (40) डी-4 बसन्त विहार एन्क्लेव थाना बसन्त विहार देहरादून रहता था तथा ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। घर में पत्नी दो पुत्र एक एक पुत्री तथा पिता रामनिवास हैं। मृतक तथा उसका बड़ा पुत्र मुकुल यादव को शराब पीने की लत है। मुकुल द्वारा अक्सर अपने पिता से मारपीट किये जाने की चर्चा है। पुलिस को मृतक अशोक की बायीं आंख के ऊपर नीला । निशान मिला है।
दूसरी घटना थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गतसैनिक कॉलोनी के पास रिस्पना नदी एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। मतक की पहचान 47 भारूवाला, लाल डांग थाना क्लिमेंटटाउन, देहरादून निवासी भरत प्रसाद के तौर पर हुयी।
वहीं तीसरी घटना में नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के मोहकमपुर में 35 नंबर फाटक के पास रहने वाले त्रिलोक (55) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता हैं कि मृतक लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित था तथा अकेले ही रहता था और शादीशुदा नहीं था। वह आस-पड़ोस के लोगों से मांग कर खाना खाया करता था।
सं. संतोष
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image