Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नैनीताल आने वाले प्रवासियों की होगी जांच

नैनीताल 19 अप्रैल (वार्ता) कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। अब उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटीन और जांच से गुजरना होगा।
जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल की ओर से यह फरमान सोमवार को जारी कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सभी उपजिलाधिकारियों को लिखे गये पत्र में उन्होंने लिखा है कि सभी प्रवासियों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया जाए। साथ ही सभी की कोरोना वायरस जांच की जाए।
जिन प्रवासियों में कोरोना के लक्षण पाये जायेंगे उन्हें स्वास्थ्य महकमे की ओर से तत्काल दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी। आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें बाहर आने की अनुमति दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। हल्द्वानी और नैनीताल शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image