Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना: सेना की भर्ती को लिखित परीक्षा स्थगित

नैनीताल 19 अप्रैल (वार्ता) कोरोना महामारी के चलते सेना में भर्ती के लिये आगामी 25 अप्रैल को होने वाली लिखित और प्रवेश परीक्षायें स्थगित हो गयी हैं। हालात सामान्य होने के बाद सेना की ओर से नयी तिथि की घोषणा की जायेगी।
यह जानकारी सेना के भर्ती निदेशक भास्कर तोमर ने दी है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ स्थित थल सेना भर्ती कार्यालय के अधीन रानीखेत स्थित सेना छावनी में 15 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती की गयी थी। उन अभ्यर्थियों के लिये आगामी 25 अप्रैल को लिखित परीक्षा निर्धारित की गयी थी।
इसी के साथ ही सेना की लखनऊ छावनी में उत्तराखंड के सभी जनपदों के लिये इसी साल 18 से 20 जनवरी के मध्य सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला) की भर्ती रैली के लिये आगामी 25 अप्रैल को ही सामान्य प्रवेश परीक्षा निर्धारित की गयी थी।
श्री तोमर ने बताया कि दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने के साथ ही सेना की ओर से दोनों परीक्षाओं के लिये नयी तिथि की पुनः घोषणा की जायेगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image