Friday, Mar 29 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में 3012 नये कोरोना मामले, 27 की मौत

देहरादून 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 3,012 नये रोगी मिले हैं, जबकि उपचार के दौरान, 27 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
राज्य कोविड-19 नियंत्रण केन्द्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज 734 उपचाराधीन रोगी स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। जबकि एक ही दिन में रिकार्ड 3,012 नये संक्रमित मिलने से कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 21,014 हो गई है। सम्पूर्ण कोरोना काल में अभी तक कुल एक लाख 29 हजार 205 प्रभावित हो चुके हैं जबकि आज 25012 निगेटिव रिपोर्ट्स मिली हैं। अभी 30618 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।
आज फिर नये संक्रमितों के मामले में देहरादून सबसे प्रमुख रहा। यहां 999, हरिद्वार में 796, नैनीताल में 258 और उधमसिंह नगर में 565 नये संक्रमित मिले। यह चारों जिले मैदानी क्षेत्रों में गिने जाते हैं। पर्वतीय जनपदों में शामिल अल्मोड़ा में 66, बास
बागेश्वर में 13, चमोली में 24 तथा चम्पावत में 28 प्रभावित मिले हैं।
इसके अतिरिक्त, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137 जबकि उत्तरकाशी में सबसे कम मात्र छह नये संक्रमित मिले हैं।
सं.संजय
वार्ता
image