Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 4339 नए मामलों की पुष्टि

देहरादून, 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 4339 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके संक्रमण से 49 और लोग काल के मुंह में समा गये।
राज्य कोविड-19 नियंत्रण केंद्र के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 29,949 हो गई है। अभी 27,690 की रिपोर्ट आना बाकी है। सर्वाधिक संक्रमित आज भी देहरादून में ही निकले जिनकी संख्या 1605 है। हरिद्वार में 1115, उधमसिंह नगर में 332 और नैनीताल में 317 संक्रमित मिले हैं।
जबकि अल्मोड़ा में 131, बागेश्वर में 34 संक्रमित मिले हैं। यहां 52 संक्रमित व्यक्ति लापता भी हो गए हैं, जिनसे सम्पर्क नहीं हो पाने के कारण स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन दोनों परेशान हैं। चमोली में 184, चम्पावत में 187, पौड़ी गढ़वाल में 243, पिथौरागढ़ में 40, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल में 78 और उत्तरकाशी में कुल 38 नये कोरोना संक्रमित मिले।
सं. उप्रेती
वार्ता
image