Friday, Mar 29 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में मतगणना के दिन संडे लॉकडाउन, चुनाव संबंधी गतिविधियों की अनुमति

चेन्नई 29 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने दो मई को विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन कुछ न्यूनतम राहत के साथ ‘संडे टोटल लॉकडाउन’ घोषित किया है।
छह अप्रैल को संपन्न विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को होगी।
मुख्य सचिव राजीव रंजन की ओर से गुरुवार को जारी सरकारी आदेश में कहा गया कि रविवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू और लॉकडाउन अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि इस दिन मतगणना संबंधी गतिविधियाें की अनुमति रहेगी। अधिकारियों , उम्मीदवारों , मतगणना प्रतिनिधियों , पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मतगणना कार्य से जुड़े लोगों के लिए भोजन आपूर्ति करने वालों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने पहले ही 20 अप्रैल से रात्रिकालीन कर्फ्यू और संडे लॉकडाउन लगा रखा है।
टंडन आशा
वार्ता
image