Friday, Apr 19 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


टीके के लिए अपनी बारी का इंतजार करें युवा : सुधाकर

बेंगलुरु 09 मई (वार्ता) कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. के सुधाकर ने रविवार को युवाओं से अपनी बारी के लिए धैर्य पूर्वक प्रतीक्षा करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि उन्हें निश्चित रूप से टीका लगाया जाएगा।
डाॅ. सुधाकर ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि सरकार हर व्यक्ति को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और टीके को उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, “सोमवार यानी 10 मई से केसी जनरल जयनगर, सर सीवी रमन जनरल, ईएसआई, निमहंस अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 18-44 वर्षीय लोगों को कोविड -19 वैक्सीन लगायी जाएगी।
उन्होंने कहा, “अन्य जिलों में भी 18-44 वर्ष के लोगों को शुरू में यह टीका जिलों, तालुक अस्पतालों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगाया जाएगा। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अधिक वैक्सीन केंद्र खोले गए हैं।”
कर्नाटक सरकार की ओर से कोविशिल्ड की दो करोड़ खुराकें की आपूर्ति किये जाने की मांग रखी गयी है। अब तक केंद्र सरकार ने एक करोड़ 10 लाख 49 हजार 470 टीकों की खुराक की आपूर्ति की है जिनमें कोविशिल्ड की 99,58,190 खुराक और कोवैक्सिन की 10,91,280 खुराक की आपूर्ति शामिल है।
संजय, उप्रेती
वार्ता
More News
मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन कराया गया उपलब्ध

मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन कराया गया उपलब्ध

19 Apr 2024 | 4:20 PM

अलीपुरद्वार 18 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के बक्सा पहाड़ से मतदान समाचारों के बारे में अपडेट रहने के लिए मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया है। बक्सा पहाड़ के 36 कम नेटवर्क कवरेज वाले बूथों में से तीन बूथों पर बिल्कुल नेटवर्क नहीं हैं।

see more..
image