Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओएलएफ के इंजीनियर निशुल्क करेंगे मेडिकल उपकरणों की मरम्मत

देहरादून, 16 मई (वार्ता) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को देहरादून स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (ओ.एल.एफ) के अभियंताओं ने कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों की निःशुल्क मरममत करने की कही और इतना ही नहीं, कार्मिकों ने महाप्रबंधक के माध्यम से दो लाख एक हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु उन्हें सौंपा है।
ओएलएफ के कार्मिकों की ओर से आज महाप्रबंधक शरद कुमार यादव श्री तीरथ से मिले। उन्होंने कार्मिकों द्वारा एकत्रित धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रदान की। श्री यादव ने कहा कि मेडिकल उपकरणों की मरम्मत में ओ.एल.एफ द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान राज्य की सहायता हेतु वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की मरम्मत निशुल्क की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य को समाज के हर वर्ग से सहयोग मिल रहा है। अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने मेडिकल उपकरणों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने के लिए जीएम ओ.एल.एफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश कांत, सचिव इंटक यूनियन देव सिंह पंवार, सचिव इंप्लॉयज यूनियन उमा शंकर, अध्यक्ष बहुजन समाजवादी श्रम सभा सुरेश वालियान एवं अनीता यादव आदि उपस्थित थे।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image