Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जाजपुर में विशेष कोविड अस्पताल की मंजूरी

भुवनेश्वर, 18 मई (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को जाजपुर में विशेष कोविड अस्पताल स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
अस्पताल का संचालन शुरू होने के बाद जाजपुर और आसपास के जिलों के कोविड मरीजों को इलाज के लिए भुवनेश्वर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री के कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि जाजपुर में भूमिका मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल को सरकारी कोविड अस्पताल के तौर पर संचालित किया जाएगा और मरीजों को वहां निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। अस्पताल में 150 ऑक्सीजन युक्त बेड और 50 आईसीयू बेड होंगे।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image