Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरूणाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी

इटानगर,19 मई(वार्ता) अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 356 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,462 हो गई है और तीन लोगों की मौत होने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 88 हो गई।
राज्य स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन में बुधवार को बताया गया कि नए पाजिटिव मामलों में इटानगर राजधानी परिसर में 58 और नामसाई तथा अंजा में प्रत्येक में 50 तथा सुबानसिरी में 33 मामले शामिल हैं। इनमें से 140 के अलावा अन्य मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि सोमवार को दिबांग घाटी जिले के एनीनी में डीसीएचसी में 71 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वह मधुमेह से पीड़ित थी और बाद में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद सांस सबंधी बीमारियों से उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा एक 51 वर्षीय और 40 वर्षीय पुरूष की कोरोना संबंधी व्याधियों से मौत हो गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 302 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इन्हें मिलाकर कोरोना से अब तक 19977 लोग ठीक हो गए हैं। इस समय राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2397 है।
जितेन्द्र
वार्ता
image