Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में मंत्रियों के विभाग आवंटन को अंतिम रूप

तिरुवनंतपुरम 19 मई (वार्ता) केरल में श्री पिनारायी विजयन की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रियों के विभाग आवंटन को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया।
इक्कीस सदस्यीय मंत्रिमंडल गुरुवार को यहां सेंट्रल स्टेडियम में शपथग्रहण करेगा।
इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की प्रदेश समिति ने श्री विजयन को संसदीय दल का नेता चुना जिससे , उनके लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसके बाद श्री विजयन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और सरकार गठन का दावा पेश किया।
श्री विजयन जन प्रशासन,गृह,खुफिया, सूचना प्रौद्याेगिकी और पर्यावरण विभाग अपने पास रखेंगे।
अन्य मंत्रियों में के कृणनकुट्टी उर्जा मंत्री, के राधाकृष्णन देवस्वओम मंत्री , एंटोनी राजू परिवहन मंत्री , एमवी गोविंदम स्थानीय स्व-शासन एवं आबकारी मंत्री , पीए मोहम्मद रियास लोकनिर्माण एवं पर्यटन मंत्री , वीएन वासवन सहकारिता एवं पंजीयन मंत्री, अहमद देवरकोविल बंदरगाह मंत्री और साजी चेरियन मत्स्य एवं संस्कृति मंत्री हाेंगे।
वी अब्दुररहमान अल्पसंख्यक एवं एनआरआई , जे चिंचू रानी पशुपालन एव डेयरी, एके शशिधरन वन,पी प्रसाद कृषि, रोजी ऑगस्टीन जल संसाधन , के राजन राजस्व और जीआर अनिल नागरकि आपूर्ति मंत्रालय संभालेंगे।
टंडन
वार्ता
image