Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


स्टालिन ने पेरारीवलन को एक माह के पैरोल की मंजूरी दी

चेन्नई 19 मई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सात आजीवन सजायाफ्ता में से एक एजी पेरारीवलन को चिकित्सा आधार पर 30 दिन के पैरोल पर रिहा किये जाने के लिए आज रात मंजूरी दे दी।
पेरारीवलन की माता डी. अर्पुथम्मल ने चिकित्सा आधार पर अपने पुत्र को पैरोल पर रिहा किये जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस पर विचार किया और नियमों में ढील देते हुए 30 दिनों के लिए उसे पैरोल पर छोड़ने जाने के आदेश दिये।
पेरारीवलन अभी पुझल केंद्रीय जेल में बंद है।
इससे पहले भी पेरारीवलन और अन्य दोषियों को अदालत के आदेश पर पैरोल पर छोड़ा गया था । संभवत: यह पहला मौका है , जब किसी मुख्यमंत्री ने मामले में किसी दोषी को सीधे पैरोल की मंजूरी दी है।
टंडन
वार्ता
image