Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु विस के नौ नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

चेन्नई, 24 मई (वार्ता) तमिलनाडु के नौ नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को 16वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने राज्य सचिवालय में अपने कक्ष में सभी नौ नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में कुन्नम से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री एस एस शिवशंकर और रासीपुरम से निर्वाचित पर्यटन मंत्री एम मेथिवेंथन भी हैं।
उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण 11 मई को अन्य सदस्याें के साथ शपथ नहीं ली थी। कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद उन्होेंने आज विधायक के तौर पर शपथ ली।
इनके अलावा जिन नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली उनमें वेदसुंदर से एस. गांधी राजन, अम्बसमुद्रम से ई सुब्बैया, कोइलपट्टी से अन्नाद्रमु के पूर्व मंत्री कदाम्बु राजू, विरालिमलाई से सी विजयकुमार और ओराथानाडू से आर वैथिलिंगम, चेनगालपट्टू से एम वारालक्ष्मी और अंथियूर से ए जी वेेंकटचलम शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, जल संसाधन मंत्री एवं सदन के नेता दुरईमुरुगन और मुख्य सरकारी सचेतक गोवी चेजियान उपस्थित थे।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image