Friday, Apr 19 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में 7051 और मरीज कोरोना मुक्त, ब्लैक फंगस से संक्रमित पांच स्वस्थ

देहरादून, 24 मई (वार्ता) उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 7051 और मरीजों ने महामारी को मात दी और म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) पीड़ित पांच मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
राज्य स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घण्टे में 95 कोरोना संक्रमितों की जान चली गयी। जबकि इस महामारी की जद में 2071 नये मामले सामने आए। देहरादून जिला में ब्लैक फंगस के कुल 17 मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है और 14 संदिग्ध हैं।
राज्य में अभी तक कोरोना कुल सक्रिय मामले 49579 हैं। राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 80.69 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या मात्र 6.94 प्रतिशत रह गयी है।
ब्लैक फंगस से पीड़ितों की संख्या सर्वाधिक देहरादून जिला में हैं, जहां अभी तक 60 व्यक्तियों में इसकी पुष्टि हो चुकी है और सात मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। जबकि नैनीताल और उधमसिंह नगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image