Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शेट्टार ने ब्लैक फंगस के प्रसार पर जतायी चिंता

हुबली 24 मई (वार्ता) कर्नाटक के भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने सोमवार को राज्य के उत्तरी क्षेत्र में ब्लैक फंगस के प्रसार पर चिंता व्यक्त की।
श्री शेट्टार ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यहां कहा कि ब्लैक फंगस रोग उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़, बेलगावी, गडग, हावेरी और करवार जिलों में अपेक्षा से तेजी से फैल रहा है और इसकी रोकथाम के लिए फंगस रोधी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हुबली स्थिति कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में ब्लैक फंगस से ग्रसित 102 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 20 मरीज धारवाड़ के हैं तथा बाकी अन्य उत्तरी कर्नाटक के जिलों के हैं।
उन्होंने कहा कि हुबली में ब्लैक फंगस रोधी दवा लिपोसोमल एम्फोरिसिस बी इंजेक्शन की 100 शीशियां अस्पताल में आपूर्ति करने के अलावा राज्य सरकार उपरोक्त दवाओं को सीधे आयात करने की कोशिश कर रही है और ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अतिरिक्त उपकरणों की खरीदारी भी की जा रही है।
संतोष
वार्ता
image