Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना मामलों में गिरावट

भुवनेश्वर, 29 मई (वार्ता) ओडिशा में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में कमी आयी है और पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह तक 7,188 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में पिछले पांच मई से रोजाना 10 से 12 हजार से अधिक मामलों की वृद्धि देखी जा रही है।
राज्य में 7188 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,47,143 तक पहुंच गयी और कोराेना को मात देने वालों की संख्या 6,47,133 हो गयी जबकि 35 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 2686 हो गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि राज्य के 30 जिलाें में इस अवधि में 4026 संक्रमित मामले क्वारंटीन सेंटरों से और 3162 लोग स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। राज्य में लगातार तीन दिनों से कोराेना संक्रमण के मामले 10 हजार से कम आ रहे हैं।
राज्य में 12 मई से लगातार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से ऊपर रही जो अब आज घटकर 97,271 रह गयी है।
कोविड महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सप्ताहांत बंद के अलावा ओडिशा में वर्तमान में एक जून तक लॉकडाउन है। इस बीच,उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज एक जून से खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और सभी सरकारी और गैर सरकारी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) पी. के. महापात्र ने आरएमआरसी, भुवनेश्वर के निदेशक से अनुरोध किया है कि वे कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करें और जिन लोगों को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ उनका टीकाकरण कार्य तेज करें।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image