Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पिथौरागढ़ में विस्फोटक सामग्री के साथ दो गिरफ्तार

नैनीताल, 29 मई (वार्ता) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में पुलिस ने रविवार को एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गंगोलीहाट पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग एक वाहन से राईआगर से गंगोलीहाट की ओर अवैध शराब लेकर आ रहे हैं।
गंगोलीहाट के थानाध्यक्ष दिनेश बल्लभ की अगुवाई में पुलिस टीम राईआगर-गंगोलीहाट मार्ग पर पहुँची तो चालक वाहन को पाताल भुवनेश्वर की तरफ मोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने वाहन को सेल्सा रेस्टोरेंट के पास पकड़ लिया तथा जांच करने पर वाहन से अवैध शराब एवं विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
पुलिस ने वाहन पर सवार दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जिस सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में शंकर सिंह महर निवासी ग्राम भुनेश्वर, गंगोलीहाट और हरीश सिंह बिष्ट निवासी ग्राम रावलखेत, बेरीनाग शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने नौ पेटी अवैध शराब और 100 डेटोनेटर, पांच बण्डल फ्यूज वायर और 190 जिलेटिन की छड़ें भी बरामद की हैं।
पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चला है कि आरोपी विस्फोटक सामग्री को कहां से लाए हैं।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image