Friday, Mar 29 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 1,007 नये मामले

इम्फाल, 29 मई (वार्ता) मणिपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1007 नये मामले दर्ज किये गये है और इस दौरान इस महामारी से 15 लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1006 लोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के एक जवान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। इनमें 535 पुरुष और 471 महिलाएं हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल 48,850 हो गयी है।
नये संक्रमितों में से इंफाल ईस्ट के (237), इंफाल वेस्ट (358), थौबल (98), विष्णुपुर (63), काकचिंग (63), उखरूल (09), चूड़ाचंदपुर (91), चंदेल (04), सेनापति (08), तामेंगलोंग (37), तेंगनौपाल (06), कांगपोकपी (03), जिरीबाम (04), कामजोंग (10), नोनी (03) और फेरजॉल के (12) निवासी हैं।
इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई जिनमें से सीसीसी विष्णुपुर में (01), डीएच उखरुल (01), शिजा अस्पताल (01), रिम्स (06) और जेएनआईएमएस में (06) मरीजाें की मौत हुई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 776 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी अवधि में इलाज करा रहे 564 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 40,044 लोग इस महामारी से मुक्ति पा चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 8,030 है।
यामिनी
वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image