Friday, Apr 26 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तीरथ ने अल्मोड़ा में दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया शुभारंभ

नैनीताल/अल्मोड़ा 30 मई, (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस अस्पताल में 500 गुणा दो एलएमपी के एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारम्भ किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले ये पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं।
श्री तीरथ ने इस अवसर पर कहा कि अल्मोड़ा में इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को इससे फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में औसतन अधिक टेस्टिंग हो रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए लगातर जागरूकता अभियान चलाए जाय। उन्होंने कहा की जल्द ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और जनपद कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हम एक कदम और आगे बढ़ा हैै। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि हम इस कोराना संक्रमण पर अंकुश लगाये जिसके लिए उनके द्वारा प्रति सप्ताह जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य शुरु हो चुका है, जो जल्द पूर्ण हो जायेगा।
वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा पर्वतीय जिलों में यह पहला प्लांट स्थापित हुआ है जो अल्मोडा के लिए सौभाग्य की बात है। इससे पूर्व यहां से ऑक्सीजन भरवाने के लिए रूद्रपुर और हल्द्वानी जाना पड़ता था जिससे अब राहत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि बेस में अब कोरोना मरीजों को प्लांट से सीधे ऑक्सीजन आपूर्ति हो जाएगी जिससे मरीजों के इलाज में आसानी होगी।
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होने मुख्यमंत्री से मेडिकल काॅलेज के लिए जल्द धनराशि अवमुक्त करने और बेस चिकित्सालय और मेडिकल काॅलेज को जोड़ने वाली सड़क का सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करने करने का आग्रह किया ।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image