Friday, Mar 29 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 8,313 नए मामले, 35 की मौत

भुवनेश्वर, 31 मई (वार्ता) ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटो के दौरान 8,313 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,64,997 हो गयी है तथा 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2,754 पहुंच गया है।
सूत्रों ने बताया कि लगातार पांचवें दिन राज्य में 10,000 से कम मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 30 जिलों में 8313 मामले सामने आए है जिनमें से 4655 क्वारंटीन केंद्रों से और 3658 स्थानीय संपर्क मामले है।
उन्होंने बताया कि खोरधा जिला 974 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद कटक में 593, मयूरभंज में 532, अंगुल में 505, सुंदरगढ़ में 465, बालासोर में 452 और ढेंकनाल में 407 मामले हैं। पॉजिटिविटी दर 22 प्रतिशत से घटकर 14.5 प्रतिशत पर आ गई है। पांच जिलों में यह पांच प्रतिशत से भी कम है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 35 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से घटकर 91,663 हो गई है।
राम जितेन्द्र
वार्ता
image