Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में तिप्रा मोथा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ की मारपीट

अंबासा 31 मई (वार्ता) त्रिपुरा के एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ सोमवार को तिप्रा मोथा के कार्यकर्ताओं ने उस समय कथित तौर पर मारपीट की, जब वह धलाई जिले के कमालपुर में उनकी सभा का वीडियो बना रहे थे।
हमले के शिकार पत्रकार देवजीत गुहारॉय ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उनकी शिकायत के अनुसार, वह पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे जब तिप्रा मोथा की गतिविधि को कवर करने के लिए कमालपुर के श्यामरायचर्रा गांव पहुंचे, तो उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी।
पत्रकार ने कहा, “पुरुषों और महिलाओं सहित लगभग 50 तिप्रा मोथा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक धारदार हथियारों के साथ मुझे घेर लिया। वे पूछने लगे कि मैं किसकी अनुमति से उनकी तस्वीरें खींच रहा हूं। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की तथा मेरा मोबाइल और कैमरा छीन लिया।”
उन्होंने कहा कि बाद में समूह ने उनका मोबाइल लौटा दिया जिसके बाद वह जान बचा कर भागे। पत्रकार ने आरोप लगाया कि मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया।
सूत्रों ने बताया कि शाम को पत्रकार ने हमले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
यामिनी
वार्ता
image