Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में तीन करोड़ से अधिक कोरोना परीक्षण

बेंगलुरु, 04 जून (वार्ता) कर्नाटक में पिछले साल कोरोना महामारी के फैलने के बाद से अब तक तीन करोड़ से अधिक लोगों के परीक्षण किये जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि कर्नाटक में कोरोना महामारी के फैलने के बाद आठ मार्च, 2020 से बुधवार दो जून, 2021 तक कुल मिलाकर 3,01,49,275 लोगों के कोविड परीक्षण किये गये। पिछले 15 महीनों के दौरान किये गये कुल परीक्षणों में से 51,27,867 रैपिड एंटीजन डिटेक्शन परीक्षण और 2,50,21,408 आरटी-पीसीआर परीक्षण शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डैशबोर्ड के अखिल भारतीय कोविड- ट्रैकर पर कर्नाटक कई संकेतकों पर महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य में गुरुवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 26,53,446 थी और कुल 30,531 लोगों की मौत हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को कर्नाटक में 2,86,798 सक्रिय मामले थे जिससे देश भर में सक्रिय मामलों की संख्या के मामले में राज्य शीर्ष पर आ गया। श्री सुधाकर ने कहा, “राज्य में किये गये कुल परीक्षणों में से 82 प्रतिशत राज्य भर की 196 आईसीएमआर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर )अनुमोदित प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर विधि के माध्यम से किये गये।”
इस वर्ष के पहले पांच महीनों में राज्य भर में 1,59,53,210 परीक्षण किये गये, जिनमें 14,01,064 रैपिड एंटीजन और 1,45,52,146 आरटी-पीसीआर के माध्यम से हुए। सरकार ने बताया कि मार्च से 31 दिसंबर, 2020 तक 10 महीनों में 1,41,96,065 परीक्षण किये गये, जिनमें 37,26,803 रैपिड एंटीजन और 1,04,69,262 आरटी-पीसीआर शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “कोरोना के दिन पर दिन बढ़ते मामलों के साथ स्वाब संग्रह केंद्रों को 2,642 तक बढ़ा दिया गया है, जिनमें सरकार के 2,176 और 466 निजी परीक्षण और उपचार केन्द्र शामिल थे।”
उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में जांच के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयोगशाला प्रौद्योगिकीविदों और डेटा प्रविष्टि ऑपरेटरों से लैस मोबाइल (चल) स्वाब संग्रह केंद्र भी स्थापित किये गये थे। प्रयोगशालाओं की कुल आरटी-पीसीआर परीक्षण क्षमता 1,78,950 प्रति दिन है, जिनमें सरकारी प्रयोगशालाओं की 1,03,900 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 75,050 हैं।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image