Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चंपावत में दो तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल, 07 जून (वार्ता) उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला चंपावत के कोतवाली से जुड़ा हुआ है। कोतवाली पुलिस की ओर से रविवार देर रात को मादक द्रव्य तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने भैरव तिराहा से संजय सिंह निवासी बिरगुल को रोका और जांच की तो उसके पास से देशी शराब के 192 पव्वे बरामद किये।
एक अन्य घटना में बनबसा पुलिस ने हुड्डी नदी के पास से देवीपुरा मझगांव निवासी पूरन सिंह नामक युवक को पकड़ कर उसके पास से 58 पाउच कच्ची शराब बरामद किये हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image