Friday, Apr 19 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सोशल मीडिया पर फोटो, अपमानजनक बातें वायरल करने के मामले में युवक गिरफ्तार

नैनीताल, 07 जून (वार्ता) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने शवदाह करते हुए पर्यावरण मित्रों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और अपमानजनक बातें फैलाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यावरण मित्रों का मनोबल गिराने और उन्हें आघात पहुंचाने की नीयत से सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित शव का दाह करते हुए कुछ पर्यावरण मित्रों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गयी। जिसमें अपमानजनक बातें भी लिखी गयी थीं। इससे पर्यावरण मित्रों और लोगों में आक्रोश था।
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद उपजिलाधिकारी तुषार सैनी की ओर से पिथौरागढ़ कोतवाली को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 297, 501 व 505(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप जोशी पुत्र स्व. जगदीश जोशी निवासी खड़कोट को कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में आज जजी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image