Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

चेन्नई, 10 जून (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के मामले में तमिलनाडु के मदुरै में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक कार्यकारी अभियंता और दो अन्य लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किये गये लोगों में सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता वी एल भाष्कर, एम/एस ब्रह्मा डेवलपर्स के मालिक पी एन शिवशंकर राजा और चेन्नई के एस के इलेक्ट्रिकल्स के पी नारायण शामिल हैं।
सीबीआई की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एजेंसी ने भाष्कर, राजा और नारायण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कार्यकारी अभियंता ने दोनों ठेकेदारों के साथ मिलकर पैसों की हेराफेरी की थी।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज मदुरै में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रियंका
वार्ता
image