Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पोलावरम परियोजना का पहला चरण हुआ साकार

पोलावरम, 11 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिले और पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी पर बहुउद्देश्यीय पोलावरम सिंचाई परियोजना के साकार होने की दिशा में पहले चरण की शुरूआत शुक्रवार को उस समय हुई जब स्लिपवे के जरिए पानी छोड़ा गया।
हैदराबाद की प्रमुख ढांचागत कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) के इंजीनियरों ने राज्य जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में इस परियोजना के पहले महत्वपूर्ण चरण का काम सफलतापूर्व पूरा किया गया है। इस अवसर पर पोलावरम परियोजना के मुख्य अभियंता नारायण रेड्डी, पोलावरम परियोजना के प्रमुख अभियंता सुधाकर बाबू और एमईआईएल के एसोसिएट उपाध्यक्ष रंगा राजन उपस्थित थे।
श्री राजन ने कहा, “ हमने एप्रोच चैनल के माध्यम से गोदावरी के पानी को स्लिपवे के जरिए छोड़कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है। पोलावरम परियोजना के निर्माण में यह महत्वपूर्ण विकास है।”
उन्होंने कहा कि भारी बाढ़ और कोविड संकट के बावजूद एप्रोच चैनल, स्पिल चैनल और स्पिलवे का निर्माण कर 15 जून से खरीफ सीजन में पानी उपलब्ध कराने के सरकार के लक्ष्य को पूरा किया है।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
image