Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रेम जाल में फंसा कर लूटने पर चार को पकड़ा

नैनीताल, 11 जून (वार्ता) उत्तराखंड के काशीपुर में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग युवक समेत चार आरोपियों को पकड़ा है।
काशीपुर पुलिस की ओर से शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, लालबाग निवासी मोहम्मद इकराम की कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पायल नाम की लड़की से जान-पहचान हुई। दोनों के बीच इकरार बढ़ी तो दोनों काशीपुर के आईजीएल तिराहे स्थित बाजपुर मोड़ पर मिलने का कार्यक्रम तय किया।
मोहम्मद इकराम भी तय कार्यक्रम के अनुसार आठ जून को अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर पायल से मिलने पहुंच गया। पायल भी अपने तीन साथियों के साथ तयशुदा जगह पर पहुंच गयी। पायल कुछ दूर झाड़ियों में छिप गयी और उसके तीन दोस्तों ने इकराम के भाई के साथ मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली और फिर चारों फरार हो गये।
पायल का इंतजार कर रहा इकराम भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली। इसके बाद उसे लुटने का अहसास हुआ। इकराम ने प्रकरण की आईटीआई पुलिस को दी लेकिन कहा कि बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच की तो असली वाकया सामने आया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आजम रजा पुत्र लियाकत मियां निवासी आलूफार्म ने शेयर चैट पर पायल बनकर इकराम से बातचीत बढ़ाई और जब बातचीत गहरी हो गयी तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लूटने की योजना बनायी। पायल ने उसे झांसे में लेने के लिये कहा कि वह रामनगर की रहने वाली है और काशीपुर के आईजीएल कंपनी में नौकरी करती है।
पुलिस ने घटना में शामिल आजम रजा, अर्जुन पुत्र गुड्डू निवासी खड्कपुर, देवीपुरा, आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक नाबालिग युवक भी शामिल था जिसे पुलिस ने संरक्षण में लिया गया है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
कर्नाटक उच्चन्यायालय: भारतीय दंपती के युगांडा से गोद लिए बच्चे को सरकार दे मान्यता

कर्नाटक उच्चन्यायालय: भारतीय दंपती के युगांडा से गोद लिए बच्चे को सरकार दे मान्यता

28 Mar 2024 | 8:13 PM

बेंगलुरू 28 मार्च (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से उस बच्चे को मान्यता देने का गुरुवार को निर्देश दिया ,जिसे भारतीय दंपती ने अफ्रीकी देश युगांडा से गोद लिया है। युगांडा ने हेग एडॉप्शन कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

see more..
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

28 Mar 2024 | 8:00 PM

देहरादून, 28, मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अठारहवीं लोकसभा (लोस) के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रस्तुत कुल 63 नामांकन पत्रों की गुरुवार को हुई जांच में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। जांच उपरान्त कुल 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image