Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम के आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई आरोप मुक्त

गुवाहाटी, 01 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों में कथित संलिप्तता के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता एवं कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई को बरी कर दिया है।
इससे पहले एनआईए अदालत ने 22 जून को चबुआ मामले में गोगोई को बरी कर दिया था। अब उनके खिलाफ दायर सभी मामलों में उन्हेें आरोपमुक्त कर दिया गया है। गोगोई के साथ धज्या कोंवर, मानस कोंवर और बिटू सोनोवाल को भी अदालत ने बरी कर दिया है।
शिवसागर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित गोगोई के एवं कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता गोगोई के खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गंभीर आरोप लगाए गए थे।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
image