Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वानपर्ति में तीन लाख रुपये रिश्वत लेते वन अधिकारी गिरफ्तार

हैदराबाद ,01 जुलाई (वार्ता) तेलंगाना के वानपर्ति जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने जिला वन अधिकारी मगंति भाब्जी राव को तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो ने राव को बुधवार शाम उनके दफ्तर में वी.एन.आर. बीज मामले में नागराजू वाडे से तीन लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नागराजू वाडे से मनरेगा के तहत पौधों की आपूर्ति करने 13.72 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए राव उससे यह रिश्वत ले रहे थे। एसीबी ने बयान जारी कर कहा कि राव जोगुलम्बा गडवाल जिला के भी प्रभारी है और रिश्वत राशि उनके पास से बरामद कर ली गयी है।
एसीबी के मुताबिक राव ने अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से नहीं निभाई और बेइमानी की है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image