Friday, Mar 29 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कांग्रेस ने येदियुरप्पा से की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

मैसुरु, 01 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए विधानसभा का सत्र तत्काल बुलाने की मांग की।
श्री सिद्दारमैया ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी विपक्ष का सामना करने से बच रही है और यहीं कारण है कि वह विधानसभा का सत्र नहीं बुला रही है।
उन्होंने कहा, ''विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा का दोहरा मापदंड उजागर हो जाएगा। यदि श्री येदियुरप्पा को लोकतंत्र में विश्वास है, तो उन्हें विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए।''

श्री सिद्दारमैया ने कहा, '' वैक्सीनेशन को लेकर अभी तक पूरी तरह से भ्रम की स्थिति है। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर निश्चित रूप से झूठ बोल रहे हैं। यदि वैक्सीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, तो लोगों की लंबी कतारें क्यों लग रही है।''
उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन की डोज लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और राज्य सरकार लोगों की मांग को पूरा नहीं कर पा रही है। राज्य तथा केंद्र सरकार वैक्सीन का वितरण करने में विफल साबित हुयी हैं। उन्होंने इस महीने राज्य बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने के सरकार पर फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए मुझे कोई कारण दिखाई नहीं दे रहा है। द्वितीय विश्वविद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जा सकती है, तो बोर्ड की परीक्षा क्यों नहीं रद्द की जा सकती है।''
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image