Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जगन मोहन सरकार ने एक करोड़ रोजगार का नुकसान किया: अच्चनायडू

विजयवाड़ा, 06 जुलाई (वार्ता) तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अच्चानायडू ने आरोप लगाया है कि राज्य की वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने दो साल में एक करोड़ रोजगार का नुकसान किया है जिससे यहां के बेरोजगार आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं।
श्री अच्चानयडू ने यहां एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के प्रत्येक घरों के लिए रोजगार पैदा करने की बात कही थी लेकिन उनकी सरकार ने महज दो साल में ही एक करोड़ रोजगार का नुकसान कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास अथवा रोजगार सृजन इस सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है जिससे यहां के बेराजगार युवा निराश हैं। यहां तक कि मौजूदा उद्योगों को भी परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुरनूल जिले के चानुगोंडला गांव निवासी एक युवक गोपाल ने रोजगार नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली जिसके लिये यह सरकार जिम्मेदार है। मृतक ने नौकरी पाने की उम्मीद खो देने के कारण यह कदम उठाया। सरकार को मृतक के परिवार के सदस्यों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जानी चाहिए।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image