Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसएमए के इलाज के लिए दवा पर कर छूट देने विजयन का मोदी से आग्रह

तिरुवनंतपुरम, 09 जुलाई (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी(एसएमए) के इलाज के लिए जरुरी आयातित दवाओं पर करों में छूट दिये जाने को लेकर पहल करने का आग्रह किया है।
श्री विजयन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एसएमए के इलाज के लिए आवश्यक आयातित दवाओं को जीएसटी से मुक्त किये जाने का निवेदन किया।
उन्होंने अपने पत्र में केरल के कन्नूर में एसएमए से पीड़ित डेढ़ साल के मोहम्मद के इलाज के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए 18 करोड़ रुपये जुटाये जाने का उल्लेख किया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि आपने (श्री मोदी) मानवीयता के तहत मुंबई में एक बच्चे के इलाज के लिए आवश्यक 16 करोड़ रुपये की आयातित दवाओं पर छह करोड़ रूपये की जीएसटी माफ करने का निर्देश दिया था।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
image