Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में करीब तीन महीने बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले दो हजार से नीचे

भुवनेश्वर, 12 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में लगभग 90 दिन के अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले दो हजार से कम 1993 दर्ज किये गये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9,41,745 हो गयी है।
राज्य में गत 12 अप्रैल को कोविड के 2000 से कम मामले सामने आये थे और 22 मई को रिकॉर्ड 12,852 मामले सामने आये। दो जुलाई से कोरोना के नये मामले तीन हजार से कम दर्ज किये जा रहे थे और पिछले 24 घंटों के दौरान यह और घटकर दो हजार से भी नीचे आ गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 जिलों में 100 से कम नये मामले सामने आये हैं जबकि छह अन्य जिलों में 100 से अधिक मामले दर्ज किये गये। खोरदा में सबसे अधिक 322 मामले दर्ज किए गये, इसके बाद कटक में 297, बालेश्वर में 181, पुरी में 144, जाजपुर में 141 और मयूरभंज में 110 मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में 63 कोविड रोगियों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में कुल मृत्यु दर 4662 हो गयी। खोरदा जिले में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 13 मौतें हुईं, इसके बाद बारगढ़ में सात, मयूरभंज में छह तथा पुरी और गंजम में पांच-पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि केंद्रपाड़ा और ढेंकनाल जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई।
राज्य में रविवार को बीमारी से 2824 और लोगों के ठीक होने के बाद रिकवरी दर बढ़कर 9,12,463 हो गयी। सक्रिय मामले घटकर 24,567 रह गये। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार, केवल दो जिलों खोरदा और कटक में क्रमशः 4841 और 3690 सक्रिय मामले हैं, जबकि पांच अन्य जिलों में 1001 से 2500 मामले हैं।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image