Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 72857 मामले

अगरतला, 16 जुलाई (वार्ता) त्रिपुरा में अभी तक 14,16,827 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है और राज्य में 72857 लोग कोरेाना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला पिछले साल गोमती जिले में पाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पूर्व पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर हुई वर्चुअल बैठक में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया था।
श्री मोदी ने शुक्रवार को असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है और इसके नए स्वरूपों पर नजर रखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार लाने के लिए 150 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।
राज्य में अंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 84570 लोगों की निगरानी की जा रही है और विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार चौदह दिन के अवलोकन की अवधि को पूरा किया गया है। त्रिपुरा में कोरोना वायरस के नूमूनों की परीक्षण के बाद कुल 13,44,070 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई और कुल 67392 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 63 मरीज राज्य से बाहर के हैं और राज्य में अभी तक कुल 719 मौत हो चुकी है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जयशंकर मजूमदार ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की कुल आबादी में से 7.83 फीसदी आबादी शहरी इलाकों में रहती है और 26.17 फीसदी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। राज्य में कुल जनसंख्या में से 17.83 फीसदी लोग अनुसूचित जाति और 31.76 फीसदी अनुसूचित जनजाति के हैं। आदिवासी क्षेत्रों में कोविड​​​​-19 की संक्रमण दर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गैर-आदिवासी लोगों की तुलना में कम देखी गई है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image