Friday, Apr 19 2024 | Time 23:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नमामि गंगे के तहत ढेला सहित छह सहायक नदियों को मिली 199.36 करोड़ की मंजूरी

नैनीताल, 17 जुलाई (वार्ता) केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की ढेला समेत छह सहायक नदियों को नमामि गंगे परियोजना के तहत सफाई एवं निर्माण कार्य के लिये 199.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। इस योजना के तहत कुल नौ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जायेगा।
प्रदेश के पेयजल मंत्री चुफाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने इसके लिये प्रधानमंत्री मोदी व जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। केन्द्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जिन सहायक नदियों को शामिल किया गया है उनमें उधमसिंह नगर जनपद की भेला, ढेला, किच्छा, नंधौर, पिल्खा व कोसी शामिल हैं। इस कदम से इन नदियों का कायाकल्प हो सकेगा।
नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वीकृति मिलने से ढेला नदी के लिये 199.36 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दिये हैं। इस योजना के तहत जनपद में 30.30 एमएलडी उपचार क्षमता के नौ एसटीपी का निर्माण किया जायेगा। साथ ही 17 नालों की टेपिंग की जायेगी। यह परियोजना छह नदियों के स्ट्रेच को कवर करेगी।
उल्लेखनीय है कि श्री चुफाल पिछले महीने श्री शेखावत से मिले थे और प्रदेश में गंगा की छह सहायक नदियों काली गंगा, रामगंगा, सरयू, जमरानी, रिस्पना, लोहावती एवं सौंग आदि को नमामि गंगे परियोजना के तहत शामिल करने और उनका संरक्षण व संवर्द्धन करने की अपील की थी। श्री चुफाल ने बताया कि अन्य नदियों को भी जल्द इसमें शामिल किया जायेगा और सभी विस्तृत प्रस्ताव बनाकर केन्द्र को भेजे जायेंगे।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image