Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में कोरोना से स्थिति खराब होने पर फिर से लग सकती हैं पाबंदियां

कोहिमा 18 जुलाई (वार्ता) नागालैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों के बढ़ने से स्थितियां एक बार फिर बिगड़ने लगी है और स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अगर संक्रमण के तेजी से बढ़ें तो इसको रोकने के लिए पाबंदियां फिर से लगायी जा सकती हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राज्य में पिछले सप्ताह के दौरान संक्रमण के मामलों में कमी देखी गयी लेकिन अब इसमें एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान निदेशक डॉ. नेखरीली खिमियाओ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोरोना की स्थिति बिगड़ती है, तो राज्य सरकार लॉकडाउन को फिर से लागू करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि अनलॉक प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और अगर स्थिति बिगड़ती है, तो अनलॉक को समाप्त कर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोना से अब तक 404 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। कोरोना के डेल्टा स्वरूप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोगों से दूसरी डोज लेने की अपील की है तथा पूरी तरह से टीकाकरण होने तक सभी से कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
संतोष, उप्रेती
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image