Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला से साइबर ठगी आरोपी बरेली से गिरफ्तार

नैनीताल, 19 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला से साइबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि गत 29 मई को हल्द्वानी बिठौरिया के गोविन्दपुरम कालोनी निवासी योगेश चौहान की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें कहा गया कि उसकी माताजी को झांसे में लेकर एक साइबर ठग ने उनके बैंक एकाउंट से 15 हजार रुपये निकाल लिये। इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को जांच में पता चला कि पैसा मेवात में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा हुआ है। इसके बाद पुलिस साइबर ठगी करने वाले आरोपी की लगातार तलाश शुरू की। आरोपी सरफराज नवाज निवासी वार्ड नंबर 6, मोहल्ला मस्तान, रिछा, थाना देवरनिया, बरेली रविवार को पुलिस के रडार पर आया और उसे बरेली के रिछा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री चंद्र ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पहले से बरेली में मामला दर्ज है। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम भी बरामद कर लिया है। उसे अदालत में शीघ्र पेश किया जाएगा।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image