Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में बीबीएमपी अतिरिक्त रोकथाम उपाय लागू करने के लिए अधिकृत

बेंगलुरु, 30 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बृहन बेंगलुरु नगरपालिक निगम (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त और जिलों के उपायुक्तों को स्थिति के स्थानीय आकलन के आधार पर 'अतिरिक्त रोकथाम उपाय' लागू करने के लिए अधिकृत किया है।
शुक्रवार को जारी आदेश में प्रमुख सचिव (राजस्व) एन मंजूनाथ प्रसाद ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों के साथ-साथ राज्य में कुछ स्थानों पर नये मामलों में वृद्धि हुई है, जहां कड़ी निगरानी की आवश्यकता है। स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण-पृथक-उपचार के साथ-साथ केंद्रित टीकाकरण की रणनीति के साथ सूक्ष्म-रोकथाम उपाय किये जाने की जरुरत हैं।
बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त और उपायुक्तों को रोकथाम के उपाय करने के निर्देश देने के अलावा मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सीमा चौकियों पर सख्त निगरानी उपायों को लागू करने के लिए कहा गया है।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image