Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षा फल घोषित, इंटर में लड़कियां अव्वल

नैनीताल/ रामनगर 31 जुलाई (वार्ता) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिषद हाईस्कूल में लड़कों ने तो इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी।
मुख्यालय पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे की ओर से परिणाम जारी किया गया।
हाईस्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 99.09 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा।
बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1,47,725 व इंटरमीडिएट के 1,21,705 (कुल 2,69,430 परीक्षार्थी) परीक्षार्थी शामिल हुए। इंटरमीडिएट का कुल परीक्षा परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा। जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 रहा।
हाईस्कूल के कुल 1,47,725 परीक्षार्थियों में से 1,46,386 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं। जिसमें सम्मान सहित प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23,688, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 76,768, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 45,589, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 341 जबकि विनियम के तहत उत्तीर्ण 30 परीक्षार्थी हैं।
इंटरमीडिएट में कुल 1,21,705 परीक्षार्थियों के मुकाबले 1,21,171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए जिसमें सम्मान सहित प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 20,955, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 63,901, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 33,571, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 321 जबकि विनियम के तहत उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,402 हैं।
इस दौरान बोर्ड की सचिव एन तिवारी भी मौजूद रहीं।
रवींद्र.संजय
वार्ता
image