Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मुफ्त बिजली को 30 दिन में 10 लाख नें कराया रजिस्ट्रेशन :आप

देहरादून, 21 अगस्त (वार्ता)उत्तराखंड में सत्ता में आने पर तीन सौ यूनिट निशुल्क (मुफ्त) बिजली देने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा किये जा रहे पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) में पिछले तीस दिनों में दस लाख, आठ हजार, चार सौ पांच (10,08405) व्यक्तियो ने अपने नाम लिखाये हैं।
आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने शनिवार को यह दावा किया। स्थानीय पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे पर वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती दी कि अगर उन्हें वास्तव में राज्य के नागरिकों को मुफ्त बिजली देने की चिंता है तो वह सबसे पहले अपने सत्तासीन राज्य पंजाब, जहां के वह स्वयं प्रभारी हैं, के नागरिकों को यह सुविधा दें।
श्री कोठियाल ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि वह पहले लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करती है, लेकिन अगले ही दिन इस वादे से मुकर जाती है। इसी तरह कांग्रेस के नेता भी कभी 100 तो कभी 200 यूनिट बिजली देने की बात करते हैं लेकिन पार्टी का इस पर कोई साफ स्टैंड नहीं है। उन्होंने कहा कि आप ने मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। इतनी कम अवधि में इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन से स्पष्ट है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी और उनके गारंटी पर भरोसा जता रही है।
रिटायर कर्नल कोठियाल ने कहा कि मुफ्त बिजली कोई ‘खैरात’ नहीं बल्कि उत्तराखंड का ‘हक’ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नदियों पर बनने वाले बांधों से देशभर में बिजली मिल रही है तो उत्तराखंड को अपना हक क्यों नहीं मिलना चाहिए ? उन्होंने कहा कि जिस उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा टिहरी बांध है, उस उत्तराखंड की जनता मंहगी बिजली खरीदने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध निर्माण के लिए यहां के लोगों ने पहले अपने गांव, खेत-खलिहान खोए और अब महंगी बिजली की दोहरी मार सहने को मजबूर हैं।
सं.संजय
वार्ता
More News
कर्नाटक उच्चन्यायालय: भारतीय दंपती के युगांडा से गोद लिए बच्चे को सरकार दे मान्यता

कर्नाटक उच्चन्यायालय: भारतीय दंपती के युगांडा से गोद लिए बच्चे को सरकार दे मान्यता

28 Mar 2024 | 8:13 PM

बेंगलुरू 28 मार्च (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से उस बच्चे को मान्यता देने का गुरुवार को निर्देश दिया ,जिसे भारतीय दंपती ने अफ्रीकी देश युगांडा से गोद लिया है। युगांडा ने हेग एडॉप्शन कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

see more..
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

28 Mar 2024 | 8:00 PM

देहरादून, 28, मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अठारहवीं लोकसभा (लोस) के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रस्तुत कुल 63 नामांकन पत्रों की गुरुवार को हुई जांच में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। जांच उपरान्त कुल 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image