Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पीआरटीसी शनिवार से लंबे रूटों की बसें फिर शुरू करेगी

पुड्डुचेरी, 27 अगस्त (वार्ता) पुड्डुचेरी सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की लम्बे रूटों पर चलने वाली जिन बसों को कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी के कारण बंद किया, उन्हें शनिवार से फिर शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि पीआरटीसी की जो बसें पुड्डुचेरी-बेंगलुरु, पुड्डुचेरी-तिरुपति, पुड्डुचेरी-कुमिली और पुड्डुचेरी-होसुर मार्गों पर चल रही थीं, महामारी के कारण उनका परिचालन बंद कर दिया गया था।
परिवहन मंत्री चन्द्र प्रियांग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लम्बे रूटों पर चलने वाली बसों को कल फिर से चलाया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक कल्याण मंत्री और मुदलियारपेट विधायक के अनुरोध के बाद पुड्डुचेरी क्षेत्र में नॉनामकुप्पम, नवारकुलम, अबीशेगाम्पक्कम और अग्रहारम आदि क्षेत्रों के लिए मिनी-बसों का संचालन किया जाएगा।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image